Maharashtra News I Maratha groups call for bandh in Mumbai

2018-08-09 486

मराठा समूहों के संघ सकल मराठा समाज ने सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में मराठा लोगों को आरक्षण की मांग को लेकर आज 9 अगस्त को महाराष्ट्र में बंद का आह्वान किया है। बुधवार को कहा गया कि नवी मुंबई को छोड़कर पूरे महाराष्ट्र में गुरुवार को बंद रखा जाएगा ताकि आरक्षण के लिए समुदाय की मांग पर दबाव बनाया जा सके। अधिकारियों ने हिंसा की आशंका को देखते हुए कुछ इलाकों में स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

https://www.livehindustan.com/national/story-marathas-group-closes-maharashtra-today-demand-for-reservation-closed-school-college-security-tightened-in-maharashtra-2115148.html